गैंगस्टर की बहन को हुई चिंता ले सकते हैं जान क्लिक करें और जानें।
धनबाद : पुलिस कप्तान के द्वारा गैंग्स ऑफ वासेपुर से जुड़े गुर्गों को धनबाद जेल से हटाकर सूबे के किसी और जेल में शिफ्ट करने सम्बंधित खबर मीडिया में आने के बाद गैंगेस्टर फहीम की बहन नसरीन खातून ने उपायुक्त से मिलकर बेटों के शिफ्टिंग रुकवाने की मांग करने की बात कही है।इस संदर्भ में उसने उपायुक्त के नाम एक पत्र भी लिखा है।पत्र के माध्यम से उसने बताया है कि अलग अलग मामलों में उसके चारों बेटे प्रिंस खान,गोपी खान,गॉडविन खान और बंटी खान फिलवक्त अलग अलग मामलों में धनबाद जेल में बंद हैं सभी यही पर सुरक्षित हैं उन्हें दुसरे किसी जेल में भेजने पर अनहोनी की आशंका है।इसलिए उसके बेटों को धनबाद जेल में ही रहने दिया जाए।
नेशनल टुडे लाइव
धनबाद
सच के साथ सच की बात
1,121 total views, 1 views today