ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी क्लिक करें और जानें।
NTL पटना आज दिनांक 28 जुलाई 2018 को पटना के स्थानीय B. I. A. भवन में ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन के द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम बिहार एक विरासत कला एवं महोत्सव 2018 के बारे में आम जनों तक कार्यक्रम के दो उद्देश्य के बारे में जानकारी देने हेतु प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस प्रेस वार्ता में गंगा कुमार,( सचिव) आईएएस अधिकारी पदम श्री डॉक्टर जितेंद्र कुमार सिंह, सुप्रसिद्ध लेखिका डॉक्टर शांति जैन, प्रसिद्ध गायिका रेखा झा, फिल्म समीक्षक विनोद अनुपम, ग्रामीण स्नेह फाउंडेशन बिहार चैप्टर के प्रवक्ता विनोद चौधरी, डॉ प्रभात रंजन b i a के बिल्लू खेतान उत्साह के को आर्डिनेटर फरोग आजम के साथ ग्रामीण फाउंडेशन के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। पटना के ज्ञान भवन में आयोजित होने वाले निर्धारित 5 6 अक्टूबर को आने वाले कार्यक्रम में बिहार एक विरासत म्यूजिक एल्बम भी लोगों के लिए लॉन्च किया जाएगा। इस एल्बम में प्रख्यात एवं प्रतिष्ठित कवि जैसे- स्वर्गीय रामधारी सिंह दिनकर, स्वर्गीय नागार्जुन, स्वर्गीय गोपाल सिंह नेपाली और अरुण कमल के लोकप्रिय कविताओं का म्यूजिक संकलन किया गया है।
बिहार एक विरासत कला एवं फिल्म महोत्सव 2018 कार्यक्रम के बारे में गंगा कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले 3 सालों से सफलतापूर्वक आयोजित आयोजित की जा रही है और इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बिहार की कला और संस्कृति का प्रचार-प्रसार अपने पूरे देश के साथ ही विश्व भर में करना है। और उन्होंने बताया कि इस बार यह कार्यक्रम पटना के ज्ञान भवन में 5 एवं 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।
सचिव स्नेह फाउंडेशन एवम आईएएस अधिकारी बिहार ।
. रिर्पोट जितेन्द्र कुमार। नेशनल टूडे लाईव पटना
Con: 7255805585
1,116 total views, 2 views today