ग्रामीणों को खेत में मिला एक नवजात शिशु,पुलिस को दी गयी सूचना।
झारखण्ड के लातेहार जिले के चंदवा प्रखंड के कामता पंचायत की जोबिया गांव में शनिवार के सुबह सुबह एक नवजात शिशु खेत मे पाया गया ।
गांव के मसोमात राजो देवी व अन्य ग्रमीणों ने सुबह खेत मे बच्चे की रोने की आवाज सुनकर जाकर देखा तो खेत के पगडंडी में नवजात बच्चा रखा पाया।
बच्चे की नाभि नाल भी गांव के महिलाओ ने ही काटा।
ग्रमीणों ने बच्चे को सीएचसी चंदवा में लेकर इलाज करा रहे है ।
पुलिस को सूचना दी जा चुकी है ।
1,950 total views, 1 views today