घर बनाने के लिये जरूरी वैद्य नक्शा के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद : शहरी क्षेत्र से बाहर के लोगों को भी अपनाघर बनाने के लिये जरूरी वैद्य नक्शा के लिये परेशान नहीं होना पड़ेगा. अब तक इसके लिये लोगों को झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार कार्यालय का चक्कर और टेबल दर टेबल घूमते-घूमते परेशान हो जाना पड़ता था. लेकिन झमाडा
प्रबंधन अब यहां से नक्शा ऑनलाइन स्वीकृत होने लगा है. नगर आयुक्त की मानें तो ऑनलाइन नक्शा पास किये जाने से अब इसमें पूरी तरह पारदर्शिता आ गई है. यही नहीं अब लोगों को सही दस्तावेज के साथ पेपर अपलोड करने के बाद कुछ ही समय में अगर सब कुछ ठीक रहा तो नक्शा आप तक पहुंच जायेगा।
वहीं कोयलांचल के रियल स्टेट कारोबारी भी झमाडा से ऑनलाइन नक्शा स्वीकृत होने का स्वागत किया है. उनका मानना है कि इससे उन्हें भी काफी फायदा होगा. क्योंकि पहले नक्शा पास कराना न सिर्फ टेढ़ी खीर साबित होती थी, बल्कि अनावश्यक पैसे भी खर्च करने होते थे. ऑनलाइन नक्शा पास होने से अब इसको लेकर होने वाली परेशानियों से उन्हें मुक्ति मिलेगी जिसका फायदा आम आदमी को मिलेगा।
NWTIONAL TODAY LIVE
782 total views, 2 views today