घर से निकली पार्टी करने परिजन को खबर मिली जल्दी हॉस्पिटल आये क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: आज आप के सामने एक ऐसी घटना रख रहा हूँ जो आप को यकीन नही होगा। जी हाँ में आप को बता दु की सड़क हादसे में एक लड़की की जान चली गई।
घर से निकली थी पार्टी करने उसको क्या पता उसकी जान चली जाएगी।
जानिए पूरा मामला ———
कल बीती रात रोड एक्सीडेंट में बॉबी कुमारी उम्र लगभग 22 वर्ष को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया था 22 वर्षीय बॉबी कुमारी न्यू क्वार्टर भौरा धनबाद का रहने वाला बताया जा रहा है इसकी मृत्यु हो चुकी है अस्पताल की माने तो बॉबी कुमारी के पिता का नाम गोवर्धन राणा जो न्यू क्वार्टर भरा का रहने वाला बताया जा रहा है कल बीती रात बेबी कुमारी को 7:24 में सीरियस हालात में भर्ती कराया गया था इसकी मृत्यु हो चुकी है वह आपको बताते चले कि सुबह अशर्फी अस्पताल बॉर्बी की मां पहुंची बॉर्बी की मां ने बताया कि उसे कुछ भी जानकारी नहीं है वह दिन के 3:00 बजे घर से निकली थी उसके बाद पुलिस प्रशासन ने सूचना दी कि उनकी बेटी का एक्सीडेंट हो गया है जिसकी हालत काफी गंभीर है अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं वार्ड नंबर 19 के पार्षद प्रतिनिधि ख्वाजा ने बताया कि घटनास्थल से लोगों ने बॉर्बी के मोबाइल से ही फोन कर सर दुर्घटना की जानकारी दी और कहा कि बॉर्बी की हालत काफी गंभीर है ।उसे अशरफी अस्पताल में भर्ती कराया गया है पार्षद प्रतिनिधि गुलाम ख्वाजा बताते हैं कि नए साल मैं पिकनिक मनाने के उद्देश्य से घर से निकली थी और धनबाद के लेमन चिल्ली गई थी वही प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं बॉर्बी के साथ लेमन चिल्ली में किसी के साथ बहस हुई थी हुआ थी जिसके पास वह सड़क पार कर रही थी इतने में एक वाइट कलर की एसयूवी कार ने टक्कर मार दिया पुलिस और स्थानीय लोगों ने गंभीर अवस्था में गंभीर रूप से घायल बॉबी को अशर्फी अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान बॉबी ने दम तोड़ दिया।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल
1,480 total views, 1 views today