चक्रवर्ती नर्सिंग होम के माध्यम से एसएनसी का निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर।
धनबाद। धनसार स्तिथ बहुचर्चित चक्रवर्ती नर्सिंग होम के माध्यम से श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय सरायढेला के द्वारा निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाया गया। धनबाद तथा बाहरी शहर के लोगों ने बढ़ – चढ़ कर इस शिविर में हिस्सा लिया।
इस शिविर में कुल – 219 लोगों की आँखों की जाँच की गयी। जिसमें 12 मोतियाबिंद के मरीज पाये गये ।सभी को डॉक्टर से मिलने हॉस्पिटल बुलाया गया।
इस जाँच शिविर को सफल बनाने के लिए डॉ डी.चक्रवर्ती,लायंस क्लब चेयरमैन जीएस मेमोरियल डॉ सुबोध कुमार सिंह डॉ उर्मिला परसिडेंट मैनेजर देवआशीष तथा श्रेष्ठ नेत्र चिकित्सालय से अभिषेक,अली का सराहनीय योगदान रहा।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
1,805 total views, 1 views today