चाकू से गोदकर की गई युवक की हत्या,नौकरी के नाम पर पैसे लेने का था मामला।
चाक़ू से गोदकर युवक की हत्या,नौकरी के लिए पैसा लेने से जुड़ा मामला होने का हैं संदेह।
धनबाद में आये दिन हत्या की घटनाएँ रुकने का नाम नहीं ले रही हैं।बीते दिनों की बात करें तो वासेपुर और मटकुरिया हत्याकांड से धनबाद में खौफ का माहौल हैं।एक बार फिर से एक ऐसी ही घटना घटित हुई हैं।धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गयी।ऐसा अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इस घटना को अज्ञात अपराधियों द्वारा अंजाम दिया गया। मृतक का नाम आकाश विश्वकर्मा बताया गया।परिजन आकाश को घायल अवस्था में धनबाद पीएमसीएच लेकर आये थे। जहाँ चिकित्सको ने इलाज के क्रम में उसे मृत घोषित कर दिया।
मामला नौकरी के नाम पर पैसे लेने से जुडा बताया जा रहा है।घटना की सुचना के बाद परिजनों के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।अब देखना यह हैं धनबाद पुलिस इस तरह की घटनाओं में कमी लाने में कब सफल होती हैं।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,989 total views, 1 views today