चैकिंग अभियान में पकड़े गए वाहन मालिकों को रोड सेफ्टी अधिकारियों ने वो बात बताई जिससे वो आजीवन काम करने शपथ ली क्लिक करें और जाने।
NTL न्यूज धनबाद:आज कोर्ट रोड ग्रीन व्यू पेट्रोल पंप के समीप में यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट और जरूरी डाक्यूमेंट्स के बिना वाहन चलाने वालों के लिए अभियान चलाया गया।
वाहन चलाते समय मोबाइल फ़ोन का उपयोग करने वाले और तेज़ी – लापरवाही से वाहन चलाने वालों के विरुद्ध भी अभियान चलाया गया।
वाहन जांच के उपरान्त अपने डाक्यूमेंट्स की जांच करवाने आये वाहन चालकों का यातायात थाना में सड़क सुरक्षा अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा वीडियो कॉउन्सेल्लिंग किया गया। चालकों को छोटे वीडियो फिल्म् दिखाकर सड़क सुरक्षा – यातायात के बारे में जानकारी दी गयी और आज के समय में इसके महत्व को गंभीरता से समझाया गया। वीडियो कॉउन्सेल्लिंग से प्रभावित होकर कई वाहन चालक ने आजीवन हेलमेट और सीटबेल्ट के उपयोग करने का शपथ भी लिया।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव।सच के साथ सच की बात
546 total views, 4 views today