छात्रा हत्याकांड के विरोध में शांतिपूर्ण कैंडल मार्च,सबने की फाँसी की माँग।

धनबाद।झारखण्ड अस्मिता जागृति मंच के बैनर तले राष्ट्रीय सचिव मो. मोइन रज़ा के नेतृत्व में घुरनी जोरिया से बिरसा चौक बैंक मोड़ तक कैंडल मार्च कर रिशु कुमारी को श्रद्धांजलि दी गयी।इस कैंडल मार्च में धनबाद काँग्रेस पार्टी के नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा भी शामिल हुए।साथ ही जिस कॉलेज में छात्रा पढ़ती थी।उस कॉलेज के छात्र छात्राओं ने भी इस कैंडल मार्च में भाग लिया।सभी लोगों की माँग हैं कि इस घटना के आरोपी को जल्द से जल्द फाँसी हो।परिजन के पिता ने कहा कि वे पुलिस प्रशासन की जाँच से खुश हैं।पर,वे अब चाहते हैं कि आरोपी को सजा मिले और इंसाफ हों।उनके पिता ने यह भी कहा कि फाँसी से बड़ी कोई सजा हैं।तो वह भी उसे मिलनी चाहिए।ताकि,फिर से कोई सरफिरा इस तरह की घटना करने से खौफ खाये और समाज में बेटियाँ सुरक्षित हो।


काँग्रेस पार्टी धनबाद के नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा ने भी कहा कि जिस निर्मम तरीके से आरोपी ने हत्या की हैं।उस हिसाब से उसकी सजा फाँसी या इससे बढ़कर होनी चाहिए।तभी जाकर पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलेगा।समाज में बेटियों की सुरक्षा किस प्रकार होगी?अगर इस प्रकार के मानसिक प्रवृति के अपराधी बार-बार छूट जायेंगे।तो,फिर कैसे बेटियाँ स्वतंत्र होगी?उन्होंने यह भी कहा अगर आरोपी को फाँसी नहीं हुई तो आरोपी जेल से छूट कर फिर से किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता हैं।इस वजह आरोपी की सजा फाँसी ही होनी चाहिए।


सामाजिक कार्यकर्ता मो. मोइन रजा के द्वारा इस कैंडल मार्च का नेतृत्व किया गया।उन्होंने कहा कि इस केस में धनबाद पुलिस ने अपनी सक्रियता जबरदस्त दिखाई हैं।साथ ही जिस सफलता के साथ मात्र दस घण्टों के भीतर पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार किया हैं।वह काबिले तारीफ हैं।परिजन पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से खुश हैं।बशर्ते उनकी व धनबाद की जनता की माँग हैं कि इस घटना के वहशी दरिंदे आरोपी को फाँसी की सजा मिलें।अगर आरोपी को फाँसी की सजा नहीं मिलती हैं।तो धनबाद की जनता ने जिस तरह कैंडल मार्च कर आज श्रधांजलीं देकर फाँसी की माँग की हैं।कल इससे भी बड़ा आंदोलन फाँसी की माँग को लेकर कर सकते हैं।कैंडल मार्च में शामिल लोगों व छात्र छात्राओं का बस यही नारा था कि आरोपी को फाँसी दो,जान के बदले जान चाहिए,अश्लील हरकतों पर रोक लगें।छात्र छात्राओं से लेकर बच्चे बूढ़े युवा तक हर किसी मे इस घटना को लेकर काफी आक्रोश देखा गया।फाँसी की माँग के नारों से क्षेत्र गूँज उठा।छात्र छात्राओं ने भी यही कहा कि ऐसे बेरहम सरफिरे कातिल को सिर्फ और सिर्फ फाँसी की सजा मिलनी चाहिए।इस सफल कैंडल मार्च में काँग्रेस पार्टी धनबाद नगर अध्यक्ष वैभव सिन्हा का भी बहुत ही सहयोग रहा हैं।साथ ही धनबाद की जनता व छात्र छात्राओं का भी सराहनीय सहभागिता देखने को मिली।

रिपोर्टर:-सरताज खान

★छायाकार:-संतोष कुमार यादव

1,826 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *