छापेमारी कर आधा दर्जन महुआ शराब भट्टी ध्वस्त,हज़ारो लीटर शराब बहाया गया।

आधा दर्जन महुआ शराब भट्ठी धवस्त
हजारो लीटर महुआ शराब बहाया।

कतरास। तेतुलमारी थाना अंतर्गत आदिवासी बहुल गाँव तिलाटांड़ में बाघमारा डी एस पी- बाहमण टूटी के नेतृत्व में 4 घंटे चली छापामारी में आधा दर्जन अवैध महुआ शराब की भट्ठी नष्ठ किया व हजारो लीटर बना हुआ शराब व करीब 9-10 किवंटल जावा महुआ नष्ठ किया।

छापामारी के दौरान गाँव के सड़को पर अवैध महुआ शराब नदी की धारा की तरह घंटो बहते रहा।पूरा गाँव शराब-शराब की गंध करने लगा। डी एस पी श्री टूटी ने कहा कि कल्पना से कई गुना अधिक शराब को सड़क पर बहाया गया व हजारो -हजार लीटर शराब व 10 किवंटल से अधिक जावा महुआ को बर्बाद किया गया।

7-8 घरो में हजारो -हजार लीटर जावा महुआ व् शराब को नष्ठ करते -करते पुलिस व उत्पाद पुलिस के जवान थक गये। बाद में पुलिस ने मजदुर खोजने लगे शराब नष्ठ करने के लिये 4 घंटे से अधिक चले इस छापामारी अभियान में बाघमारा डी एस पी बाहमण टूटी,कतरास इंस्पेक्टर- एस के सिंह,तोपचाँची इंस्पेक्टर- किसन मुर्मू, राजगंज थानेदार-उमेश दास, ईस्ट बासुरिया ओ पी प्रभारी- प्रेमचंद हांसदा, रामकनाली ओपी प्रभारी- शंकर उराव, तेतुलमारी थानेदार -इम्तियाज अहसन, उत्पाद निरीक्षक- महेंद्र देव सिंह ,सुभाष बेसरा,विनोद उँराव,सहित भारी संख्या में जिला से आये महिला-पुरुष जवानो ने कहा आज तक कार्यकाल में इतना भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब निर्माण कार्य एक गाँव ने कभी नहीं देखा।

यही कारण है कि जब भी उक्त गाँव में पुलिस छापामारी के लिये जाती है। तो ग्रामीणों द्वारा विरोध किया जाता रहा है।उत्पाद निरीक्षक-महेंद्र देव सिंह ने दूरभाष पर बताया की जिन-जिन घरो में अवैध महुआ शराब व जावा महुआ तथा शराब की भठिया पायी गयी थी। उनलोगो का नाम पता मिलते ही उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है।

982 total views, 4 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *