जनता मजदूर संघ (बच्चा गुट) के संयुक्त महामंत्री पीड़ित परिवार से की मुलाकात।
धनबाद।घुरनी जोरिया छात्रा हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने गुरुवार की शाम को जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के संयुक्त महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डु सिंह उनके घर पर पहुँचे।उन्होंने छात्रा के पिता अरविंद तिवारी व परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।उन्होंने आश्वासन दिया कि आरोपी को फाँसी दिलाने का हर सम्भव प्रयास वह करेंगे।उन्होंने इस घटना की घोर निंदा की।इस घटना के आरोपी को सजा दिलाने और एक माँ को इंसाफ दिलाने के लिए उनसे जो हो सकेगा।वह जरूर करेंगे।छात्रा की माँ का यही कहना हैं कि मुझे इंसाफ चाहिए।आरोपी को फाँसी मिलनी ही चाहिए।
अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डु सिंह के अलावे उनके साथ जनता मजदूर संघ बच्चा गुट से केंद्रीय सचिव सह क्षेत्रीय सचिव कुसुंडा क्षेत्र अजित कुमार सिंह,धनसार कोलियरी अध्यक्ष बबलू सिंह,धनसार कोलियरी सचिव कुँवर सिंह,विजय प्रताप,राजा यादव,राजकुमार राजभर,नागेन्द्र सिंह,विनय सिंह व अन्य मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
2,348 total views, 1 views today