जनप्रतिनिधि कहते है हमने वासेपूर में विकास किया वासेपूर के सड़क का हाल देख आप भी बोलेंगे इसी को विकास कहते है क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद: वासेपूर का दर्द आप के सामने कहने को वासेपूर धनबाद नगर निगम का हिस्सा ये सिर्फ कागजी तौर पर है, हकीकत में कूछ और ही है,आप ऊपर तस्वीर के माध्यम से देख पायेगे आप को समझ में आ जाएगा वासेपूर को अनदेखा किया जाता है, ये में नही बोल रहा हूँ वासेपूर की समस्या बोल रही है, वासेपूर की विकास की बात धनबाद विधायक राज सिन्हा भी करते है, धनबाद के संसद भी करते है,लेकिन हकीकत में कूछ भी नही, धनबाद वासेपूर का एक मुस्लिम इलाका जिसकी आबादी लगभग 4 से 5 लाख के बिच है। वासेपूर का एक मुख्य सड़क है जो वासेपूर के लोगों को धनबाद और भुली से जोड़ता है,उस सड़क का ये हाल हो गया जिस पर चलना मुश्किल हो गया है,आप ऊपर तस्वीर में देख पाएंगे बरसात के मौसम में और बुरा हाल हो जाता है जिसके कारण आए दिन बड़ा हादसा होता है, जनप्रतिनिधि कहते है हम ने वासेपूर का विकास किया क्या इसी को विकास कहते है अगर विकास सच में होता तोह वासेपूर का ये हाल नही होता।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,877 total views, 1 views today