जनसम्पर्क विभाग के सहायक निदेशक को मिला सम्मान क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON7909029958. SANTOSH YADAV
पटना:- आज ( 4फरवरी 2019 ) को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक एवं संपादक डॉ रामबरन बदन बरुआ को पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति सम्मान से नवाजा गया।
यह सम्मान बिहार विधान सभा के अध्यक्ष श्री विजय कुमार चौधरी के हाथों अपने कार्यालय में दिया गया।
जैसा कि आपको मालूम हो कि डॉ बरुआ समाचार मासिक पत्रिका का 27 वर्षों तक संपादन का कार्य किया और एक से बढ़कर एक विशेष आंखों का प्रकाशन भी किया है। इसी कड़ी में बिहार समाचार का चंपारण सत्याग्रह विशेषण का आता है, जिस अंक के लिए बरुआ को सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्र में कार्य करने वाले 19 लोगों को स्मृति सम्मान पंडित राजकुमार शुक्ल स्मारक समिति द्वारा दिया गया। साथ ही चंपारण सत्याग्रह शताब्दी स्मारक का विमोचन किया गया। जिसमें चंपारण सत्याग्रह पंडित राज कुमार शुक्ल एवं आधारित आलेख, फीचर एवं निबंधन संग्रहित है।
संवाददाता:-
जितेन्द्र कुमार
National Today Live Patna, Bihar
1,365 total views, 1 views today