जब तक DC लाइन चालू नही होगा ये पार्षद लड़ता रहेगा। क्लिक करें और जाने पूरा मामला
धनबाद -कतरासगढ़- चंद्रापुरा बंद रेल लाइन को पुनः चालू करने की मांग को लेकर कतरासगढ़ स्टेशन रोड में चल रहे पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में चल रहे महाधरना कोयलांचल वासियो का 242 वे दिन भी अनवरत जारी रहा!
महाधरना को संबोधित करते हुए पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि जब तक धनबाद-चंद्रापुरा रेल लाइन पर पूर्व की भांति ट्रेनो का परिचालन शुरू नही हो जाता तब तक महाधरना आंदोलन जारी रहेगा।
रेल्वे परबंधन जल्द से जल्द कतरासगढ़ स्टेशन से डीसी इंटरसिटी झाड़राम यात्री ट्रेनो का परिचालन शुरू करे। इसके बाद बिसीसीएल परबंधन सिम्फर से जाँच करवाकर पूरी डीसी लाइन को चालु करने की पहल करें नही तो बिसीसीएल के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा और नाके बन्दी कर के कोयला धनंबाद जिले से बाहर जाने नही दिया जाएगा बिसीसीएल अब भी जग जाए और साउथ गोबिंदपुर अंगरपथरा को डीजीएमएस से जल्द जल्द एनओसी दिलवाने का काम करे।
आज के महाधरना में राम कुमार शर्मा अमरदीप सिन्हा मोहमद फैजल खान ललित सिंह प्रभात केड़िया अजय कुमार सिंह राजकुमार गोस्वामी मदन मोहन पांडेय बिजय गुप्ता बिजय चवाला साबिर अंसारी बिनोद विश्वकर्मा मोहमद इदरीश किशोरी प्रसाद मोहमद अख्तर रंजीत गोप संतोष गोप मनोज तुरी नंदकिशोर सिंग मोहमद इम्तियाज दिलीप मालाकर गोपाल सिंह राजकुमार चौरासिया बद्री साव उत्तम बाउरी ललिता देवी मंजू अग्रवाल संगीता देवी गुड़िया ख़ातून जोया खान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल। national today live
1,532 total views, 2 views today