जय नगर थाना में हुई शान्ति समिति की बैठक, व्हाट्सएप पे नजर रही गी जिला प्रशासन की।
NTL NEWS कोडरमा:ईद-उल-अज़हा के शुभ अवसर पर जयनगर प्रखंड के अंतर्गत जयनगर थाना परिसर में 4:00 बजे शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जयनगर प्रमुख श्री जयप्रकाश राम ने की और सभी गांव ग्रामीण से समाजसेवी जनप्रतिनिधि गण भी उपस्थित हुए ।और सभी लोगों ने अपना बकरीद के शुभ अवसर पर सभी लोगों को बधाई दी और अपना अपना विचार भी दिया सभी लोगों के विचार आने के बाद सर समिति से कोडरमा जिला DSP करमपाल उराव ने कहा कि बकरीद शांति और अमन का त्योहार है ।इसे आप लोग बेहतर रूप से मनाएं और आपस में भाईचारगी का रिश्ता हमेशा बनाए रखें वही जयनगर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी अपना विचार देते हुए सभी लोगों को शांतिपुर त्योहार मनाने को कहा और प्रशासन से भी कहा कि जहां-जहां नमाज होगी वहां पर प्रशासन के लोग जरूर रहेंगे चाहे वह मस्जिद हो या ईदगाह हम सभी प्रशासन के लोग सभी लोगों का रक्षा जरूर करेंगे । जयनगर प्रमुख ने कहा कि WhatsApp में गलत मैसेज नहीं फैलाया जाए गलत मैसेज फैलाने से सभी धर्मों के लोग को दुख होता है ।और बाकी सभी लोगों ने सभी एक दूसरे को भाईचारे और बढ़ाने की अपील की बैठक में उपस्थित हुए। मुखिया सुरेंद्र जी मुखिया अशोक जी मुखिया अर्चना जी मुखिया अजमेरी खातून जी समाजसेवी इस्लाम अंसारी मुमताज खान आयोग खान सुभाष यादव पंचायत समिति सदस्य महावीर यादव समाज सेवक संघ सिराज खान इमरान खान जिला परिषद सदस्य पवन सिंह और सभी गणमान्य लोग थे।
कोडरमा से राम कुमार की रिपोर्ट
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
846 total views, 3 views today