जहरीली शराब से वॉलीबॉल कोच समेत 13 की मौत,पुलिस और सीआईडी ने शुरू की जाँच।

जहरीली शराब से रांची यूनिवर्सिटी के वॉलीबॉल कोच समेत 13 की मौत, पुलिस और सीआईडी जांच शुरू।
रांची में जहरीली शराब से मरनेवालों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. रांची यूनिवर्सिटी के वॉलीबॉल कोच समेत 13 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. कई और गंभीर रूप से बीमार हैं. अरविंद कुमार उर्फ बिट्टू यादव समेत 4 लोगों की बुधवार को मौत हो गयी. बिट्टू यादव सेवा सदन अस्पताल में भरती था. वह सुखदेवनगर थाना क्षेत्र के इरगू टोली का रहनेवाला था. 3 और लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 डोरंडा के रहनेवाले हैं जबकि एक यूनिवर्सिटी का कोच है. मंगलवार को सबसे ज्यादा 8 लोगों की मौत हुई थी.


झारखंड सशस्त्र बल के दो जवानों समेत 9 लोगों की मौत को सरकार ने गंभीरता से लिया और उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिये. प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर उत्पाद विभाग के सचिव अविनाश कुमार ने विभाग के कोतवाली अंचल के उत्पाद निरीक्षक राणा मोतीलाल सिंह को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी चलाने का आदेश दिया है. डीआइजी अमोल वीणुकांत होमकर ने डोरंडा के थानेदार उदय प्रताप सिंह व नामकुम थानेदार राजेश रजक को निलंबित कर दिया है.

805 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *