जहाँगीर आलम की तूफानी पारी के बदौलत मोती टाइगर PPL का सरताज बना। क्लिक करें आप भी जाने।
धनबाद: पांडर पाला प्रीमियर लीग का खिताब मोती टाइगर के नाम। टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी एस एस पांडर पाला की टीम 14 ओवर में 116 रन ही बना पाई। अशोक ने 45 फहद आफताब ने 35 रन की पारी खेली। और कोई भी बल्लेबाज दहाई अंक पार नही कर सका। मोती टाइगर के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक छोटे से स्कोर पे एस एस पांडर पाला की टीम को रोक दिया। जहाँगीर आलम ने 3 विकेट लिया। सेलेश ने 2 गनी खान ने 2 विकेट लिया। जवाबी पारी खेलने उतरी मोती टाइगर की टीम जहाँगीर आलम की तूफानी 71 रन की पारी के बदौलत 7 विकेट से मैच जीत ली। ये टूर्नामेंट में आईपीएल की तर्ज पे हो रहा था। कुल 8 टीम ने हिस्सा लिया था। विजेता को ट्रॉफी 15000 उप विजेता को ट्रॉफी 7000 हजार रुपया दिया गया। मैन ऑफ दी मैच जहाँगीर आलम मैन ऑफ दी टूर्नामेंट जहाँगीर आलम बेस्ट बॉलर आमिश मालिक को दिया गया।
झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मालिक काँग्रेस के अभिजीत राज और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह ओर अनवर शमीम के उन्ही के हाथों से प्राइज दिलाया गया।
इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में तबरेज खान और PPL कमेटी का बहुत बड़ा योगदान है।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
976 total views, 2 views today