जावेद की आंधी में उड़ा KP हंटर मैन ऑफ दी मैच बन कर जावेद ने रचा इतिहास क्लिक करें जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON: 7909029958. संतोष यादव
रिपोर्ट:सरताज
स्पोर्ट्स न्यूज
धनबाद: यतीम खाना स्टार ने KP हंटर को 30 रन से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत हाशिल की, टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने उतरी K.P हंटर की टीम YK स्टार को 15 ओवर में 90 रन पर ढेर कर दी। YK स्टार की और से बल्लेबाजी में शंभु 19 और छोटू ने 16 रन की पारी खेली और कोई भी बल्लेबाज चल नही पाया। K.P हंटर की और से गेंदबाजी में रंजन और रोहित ने 3/3 विकेट लिए। एक बार फीर गेंदबाजी में K.P हंटर के गेंदबाजों ने कमाल की। जवाबी पारी खेलने उतरी K.P हंटर की पूरी टीम महज 60 रन पर ढेर हो गई। एक बार फीर निराश किये KP हंटर के बल्लेबाजों ने कप्तान छोटू खान आज भी नही चले गेंदबाजी में काफी मेहँगे साबित हुए।
आज के मैच के हीरो रहे छोटू जो गेंदबाजी में भी कमाल किये और बल्लेबाजी में भी
छोटू ने 3 विकेट लिए महज 11 रन देकर आमिर नदीम ने 3 विकेट लिए।
मैन ऑफ दी मैच छोटू को ही दिया गया।
मैच से पूर्व खिलाड़ियों से परिचय पर्याप्त की महिला मोर्चा की अध्यक्ष सोनी सिंह।
सोनी सिंह ने खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हुए कहाँ एनपीएल क्रिकेट के बारे डेली न्यूज के माध्यम से जानकारी मिलती आज में यहाँ पर आई हूं जो मेरे लिए सपने जैसा हो गया। सोनी सिंह ने मैन ऑफ दी मैच का अवार्ड दिया।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 NEWS पोर्टल।
1,130 total views, 1 views today