जिओ स्टॉल के स्टॉफ के दुर्व्यवहार का शिकार हुए केंदुआ निवासी उपभोक्ता।
बिग ब्रेकिंग न्यूज
बैंक मोड़ थाना के अंतर्गत जिओ स्टाल के स्टाफ की गुंडा गर्दी
क्या है, मामला
केंदुआ निवाशी जिओ सिम का उपभोगता था ,उसने अपनी प्रॉब्लम जिओ स्टाल के स्टाफ को बताई, जिओ स्टाल के स्टाफ ने जिओ उपभोगता को बोला अभी लिंक नही है, उपभोगता बोले क्या भाई कितना घुमाओगे हम चार बार यहाँ आ गये है,
ये बात पर जिओ स्टाल के स्टाफ ने उसे कहाँ बाहर निकल
उपभोगता ने कहाँ भैया आप सही से बात करिए
उतने जिओ के स्टाफ लड़का बुलाकर केंदुआ निवाशी को बहुत मारा एक छोटी सी बात को लेकर जिओ स्टाल के स्टाफ ने जिओ उपभोगता केंदुआ निवाशी को बहुत मारा,
केंदुआ निवाशी बैंक मोड़ थाना पहुँच कर जिओ स्टाल के स्टाफ पर मामला दर्ज करवा रहा है,
दूसरी तरफ जिओ सिम के स्टाल वाले के तरफ से सैकड़ो के तादाद में लोग पहुँचे,
जो लड़का मारा है उसे बैंक मोड पुलिस ने पकड़ लिया है
मार पीट में दोनों को चोट लगी है
दोनों पार्टी थाना में
अब देखना होगा क्या उस लड़के को इंसाफ मिलेगा????
न्यूज लिखे जाने तक मामला अभी तक सॉल्व नही हुआ।
640 total views, 1 views today