जिला ओलंपिक संघ के वार्षिक आम सभा की बैठक सम्पन्न हुई।
नेशनल टुडे लाइव।धनबाद जिला परिसदन धनबाद के सभागार में जिला ओलंपिक संघ के वार्षिक आम सभा की बैठक सैयद मतलूब हाशमी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।इस बैठक में वार्षिक प्रतिवेदन एवं लेखा जोखा कोषाध्यक्ष प्रमोद कपूर ने प्रस्तुत किया। जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया ।बैठक में नए कार्यकारिणी समिति की गठन एवं घोषणा हेतु हाशमी को अधिकृत किया गया । हाशमी ने सदस्यों को अवगत कराया कि धनबाद जिला ओलंपिक संघ हर वर्ष खेल के प्रति जागरूक है एवं कई कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक निर्वाह किया है ।हर वर्ष सर्वश्रेष्ठ एवं भूतपूर्व खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता रहा है ।उन्होंने कहा कि धनबाद जिला ओलंपिक संघ हमेशा झारखंड ओलंपिक संघ की मान्यता प्राप्त है ।मार्च 2017 में झारखंड ओलंपिक संघ के वार्षिक शुल्क जमा किया गया एवम झारखंड ओलंपिक संघ ने धनबाद जिला ओलंपिक संघ की मान्यता अप्रैल में प्रकाशित की एवं जिला ओलंपिक संघ का नाम मई 2017 में होने वाले झारखंड ओलंपिक संघ के चुनाव में भी जारी किया संघ के सहायक महासचिव जुबेर आलम ने झारखंड ओलंपिक संघ के चुनाव में भागीदारी दी । जिला ओलंपिक संघ की संबद्धता 2017 18 के लिए नियमित बंद है तो फिर फर्जी धनबाद जिला ओलंपिक संघ का गठन कुछ स्वार्थी लोगों ने अवैध तरीके से कर लिया है जिसका कोई अस्तित्व नहीं है ।केवल धनबाद के खेल जगत को गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा है बैठक में नए कार्यकारिणी समिति की घोषणा हाशमी ने आमसभा में कि इस का प्रस्ताव एवं अनुमोदन 11 सदस्यों ने एक-एक नामों का किया एवं सर्वसम्मति से आम सभा ने उसे स्वीकार कर अनुमोदन किया बैठक में नई कार्यकारिणी समिति ने निर्णय लिया कि सितंबर 2017मे धनबाद जिला ओलिंपिक गेम्स का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी जिला ओलंपिक संघ के निबंधित संघों का प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा जो एक खेल मेला के रूप में मनाया जाएगा बैठक में कई सदस्यों ने सुझाव दिया कि धनबाद जिला ओलंपिक संघ का कार्यालय धनबाद फुटबॉल संघ का कार्यालय गांधी कुटीर ,लुबि सर्कुलर रोड है अभी कोर्ट के आदेश से शील है इसलिए कार्यालय की व्यवस्था भी शहर में की जाए ताकि खेल संघों के पदाधिकारियों को संपर्क स्थापित करने में आसानी हो श्री हाशमी ने की एक माह के अंदर धनबाद जिला ओलंपिक संघ का कार्यालय शहर के बीच में खोलने का आश्वासन दिया इस बैठक के दौरान सर्वसम्मति से श्री हाशमी को धनबाद जिला ओलंपिक संघ का अध्यक्ष चुन लिया गया एवं उन्हें पूरी समिति घोषित करने के लिए अधिकृत की गई श्री हाशमी ने जिला ओलंपिक संघ की नई कार्यकारिणी समिति की घोषणा की हर नामों का प्रस्ताव एवं अनुमोदन 11 सदस्यों ने किया तथा सर्वसम्मति से आम सभा में सभी घोषित कार्यकारिणी को स्वीकार किया श्री हाशमी ने नई कार्यकारिणी सदस्यों को चुनाव के उपरांत बधाई दी एवं सभी से अनुरोध किया कि वे अपने शब्दों के स्पर्धा का आयोजन करें तो जिला ओलंपिक संघ के सभी पदाधिकारियों को भी आमंत्रित करें ताकि सभी एकजुट होकर एक दूसरे का सहयोग करें इसमें धनबाद जिला की खेलों का विकास होगा उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला ओलंपिक संघ का एक शिष्टमंडल उपायुक्त से मिलेगा तथा उन से अनुरोध करेगा कि धनबाद जिला के सभी खेल संघों को नव निर्माणाधीन स्टेडियम में कार्यालय के लिए कमरा आवंटित करें ताकि एक ही स्थान पर सभी खेल संघों का कार्यालय हो और खेल की प्रगति हो श्री हाशमी ने कहा कि अगर किसी जिला खेल संघों को प्रशिक्षण की आवश्यकता है
जिला ओलंपिक संघ को लिखे ताकि भारतीय खेल प्राधिकरण एवं क्षेत्रीय खेल प्राधिकरण से बात कर योग्य शिक्षक की प्रतिनियुक्ति की जाए इस दौरान संघ का अध्यक्ष एसएन हाशमी कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कपूर महासचिव जुबेर आलम कोषाध्यक्ष परितोष कुमार उपाध्यक्ष निर्मल कुमार सिंह साकेत सिन्हा श राय गजाधर महतो ऐ एस रहमान दीपक कुमार सिंह, बंधन ,पप्पू कुमार सिंह, संजय तिवारी ,को चुना गया सहायक महासचिव जैनुल आबेदीन सहायक सचिव सूरज प्रकाश लाल, विक्रमसिंह, वाशिम हाशमी को बनाया गया संयुक्त सचिव विक्रम कुमार सिंह राजेश कुमार सिंह , अनिल , कुसुम , नवलकिशोर कश्यप पूनम गुप्ता सहायक सचिव राजीव कुमार चुना गया इस चुनाव में 48 जिला खेल संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
1,070 total views, 1 views today