जिला परिषद् सदस्य ने कर दिखाया वो काम।
गोबिन्दपुर। जिला परिषद् सदस्या शहनाज परवीन के द्वारा उनके निवास स्थान अमरपुर में आस पास के क्षैत्र के अत्यंत ही गरीब, निर्धन, असहाय, लाचार वृध्द एवं विकलांग लगभग 300 लोगो को ठंढ से बचने हेतु सरकारी योजना के तहत कम्बल वितरण किया गया। मौके पर आजसु पार्टी के जुझारू युवा नेता मो0 सोहराब अंसारी एवं गब्बर अंसारी उपस्थित थें। सभी लोग कम्बल पाकर बहुत खुश हुऐं। कम्बल पाने वालों में कोहड़ी देवी, बिजली तुरी, चम्पा देवी, चान्दो देवी, दुलाल तुरी, झुकारी देवी, लक्षमी तुरी, प्रेम तुरी, जमिला खातुन, रावेदा बीबी, कौशर जहाँ, सोनामनी देवी, पुरन रबिदास, पुथुल दासी, आरती देवी, दुखन रबिदास, तबिजन बीबी आदि हैं।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
870 total views, 1 views today