जिला युवा काँग्रेस की ओर से धनबाद परिसदन में दर्जनों सम्मानित किए गए।
धनबाद परिषदन में जिला युवा काँग्रेस की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी की 100वीं जयंती के अवसर पर माँ तुझे सलाम नाम से कार्यक्रम आयोजित की गई।इस कार्यक्रम के माध्यम से दर्जनों महिलाओं व लड़कियों को सम्मानित किया गया।जिन्होंने अपने क्षेत्र में एक मुकाम को पाया हैं।युवा कांग्रेस ने मोमेंटों व शॉल पहनाकर सभी को सम्मानित किया।
अनिता अग्रवाल,शालिनी खन्ना,जेबा नाज़,तुलसी देवी,मीना कुमारी,सोफ़िया खातून,पूर्णिमा सिंह,बसंती सिंह,राखी कुमारी,सीमा चौहान,सीता राणा,मीना प्रजापति व अन्य को सम्मानित किया गया।धनबाद जिला युवा काँग्रेस के अध्यक्ष कुमार संभव सिंह ने माँ तुझे सलाम कार्यक्रम के तहत कहा कि हमारे देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री एवं विश्व में आयरन लेडी के नाम से मशहूर की ही देन हैं कि उन्होंने बैंकों का राष्ट्रीकरण किया।साथ ही कोयला के क्षेत्र का भी राष्ट्रीयकरण कर दिया।जिससे लाखों लोगों का साथ मिला।उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनबाद जिला काँग्रेस के बिजेंद्र प्रसाद सिंह,वरीय प्रदेश काँग्रेस के नेता विजय सिंह,उपाध्यक्ष मुख्तार खान,मनोज सिंह,प्रदेश सचिव कुमार गौरव,एहसान खान,जिला महासचिव तबरेज खान,विक्की कुमार,विधानसभा उपाध्यक्ष सब्बीर अली,रविशंकर सिंह,विकास कुमार हरि होम,बासुकीनाथ ठाकुर,महिला जिलाध्यक्ष सीता राणा,महफूज काम,प्रमोद चंद्रवंसी,नितिन गुप्ता व अन्य मैजूद थे।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,517 total views, 2 views today