जीतिशा खैतान जीत कर गई पहले दिन स्कूल। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
धनबाद:जिस बच्ची को स्कूल इसीलिए एडमिशन नही ले रहा था वो दिव्यांग थी। उसके माता पिता को स्कूल प्रशासन ने कई बार उल्टा सीधा कह कर स्कूल से निकाल देते थे। एक समय उनको लगा मेरी बेटी अब ये स्कूल में नही पढ़ पायेगी। लेकिन उन्होंने हार नही मानी जहाँ तक हुआ उन्होंने लड़ा आज वो दिव्यांग बच्ची का उसी स्कूल में एडमिशन हो गया ।और आज पहले दिन वो स्कूल गई। उसी स्कूल में जहाँ उस बच्ची के माता पिता को उल्टा सीधा बोलके स्कूल से निकाल दिया था कहते है ना कोशिश करने की वालों की कभी हार नही होती धनबाद डिनोबली सीएमआरआई द्वारा बेटी जितिशा खैतान को अपमानित कर एडमिशन नही देना और हम सब द्वारा एक लड़ाई लड़ना उस लड़ाई में डॉ सत्येन्द्र सिंह और झारखंड के मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी,सीडब्लूसी धनबाद,मीडिया मित्रों के सहयोग से स्कूल प्रबंधन को झुक कर बेटी का एड्मिसन लेना पड़ा आज बेटी स्कूल का पहला दिन गई।हालांकि स्कूल ने जितिशा के देखभाल के लिए कानूनन जो दाईं रखने का प्रावधान है रखा है या नही यह जानकारी नही दी स्कूल ने।
अपने हक़ की लड़ाई लड़ें हार कभी नही होगी।।
जितिशा के माता-पिता सुमित खैतान नेहा खैतान वह चाचा अंकित राजगढ़िया ने सभी का आभार व्यक्त किया है।
ये बच्ची के एडमिशन के लिए सबसे पहले नेशनल टुडे लाइव ने आवाज उठाई थी।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।≈
744 total views, 1 views today