जीवन ज्योति के विशेष बच्चों ने विशेष दीपावली हेतु बनाई डिज़ाइनदार सामग्री।

रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय, जीवन ज्योति, में दीवाली के शुभ अवसर पर प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी विद्यालय के विशेष बच्चों के द्वारा डिज़ाइनर दिया, डिज़ाइनर मोम दिया, डिज़ाइनर मोमबत्ती, फ्लोटिंग कैंडल्स, रेगुलर कैंडल्स एवं अगरबत्ती का निर्माण अपने हाथों से किया गया है। आज बच्चों के बीच दीप सज्जा एवं मोमबत्ती बनाओ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बहुत ही खूबसूरत दिये बनाये। स्कूल की प्राचार्या मिस अपर्णा दास जी ने कहा कि हमलोग बच्चों को वोकेशनल ट्रेनिंग के अंर्तगत उन्हें मोमबत्ती, अगरबत्ती एवं डिज़ाइनर दिया बनाना सिखाते है जिसे कि इनमें व्यवसायिक कौशल का विकास करवाया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि आप सभी इस बार अपनी दीवाली को इन विशेष बच्चों के द्वारा बनाये गए दिये एवं मोमबत्ती के उपयोग से और भी विशेष बनाये। जीवन ज्योति के बच्चे के द्वारा निर्मित इन सामग्रियों को शनिवार एवं रविवार को धनबाद क्लब में आयोजित फेस्ट में जीवन ज्योति के स्टॉल से प्राप्त किया जा सकता है साथ ही विद्यालय प्राँगण में भी बच्चों के द्वारा निर्मित सामग्रियों को प्राप्त कर इन बच्चों को आप सभी अपना सहयोग प्रदान कर सकते है। इस वर्ष अभी तक डॉ संगीता कर्ण, डॉ विकास हाज़रा, रोटरी क्लब, इनर व्हील क्लब , सेवेनटीन डिग्री ,धनबाद क्लब आदि का मोमबत्ती एवं डिज़ाइन दिया का आर्डर जीवन ज्योति को मिला है। दिया एवं मोमबत्ती निर्माण में विद्यालय के मुकवधिर बच्चे अभय अभिषेक, आशीष दास, बॉबी कुमारी, डॉली प्रमाणिक, हेमांगी, खुशबू, आशीष सिंह, राकेश , सलमान, अभिमन्यु ,विजय आदि ने काफी सराहनीय कार्य किया है।

बच्चों के द्वारा निम्नलिखित सामग्रियों का निर्माण दीवाली के लिए किया गया है:-
मोम दिया ,डिज़ाइनर स्माल दिया, डिज़ाइन बिग दिया, रेगुलर स्टैंड मोमबत्ती(बड़ा एवं छोटा), फ्लोटिंग कैंडल्स, जेल कैंडल्स, अगरबत्ती एवं दीवाली गिफ्ट हैंपर।

जीवन ज्योति विद्यालय परिवार की आप सभी से अपील है कि जीवन ज्योति के बच्चों के द्वारा निर्मित दीये एवं मोमबत्तीसे इस दीवाली इन बच्चों के जीवन को रौशन करें।

बच्चों को ट्रेनिंग देने में जीवन ज्योति के बबली कुमारी,कंचन प्रसाद, नामित दास, एवं विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
रोटरी क्लब ऑफ़ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विशेष विद्यालय, जीवन ज्योति, में इस वर्ष भी वोकेशनल ट्रेनिग के अंतर्गत दीवाली के शुभ अवसर पर विद्यालय के विशेष बच्चों के द्वारा अगरबत्ती, डिज़ाइनर दिया एवं मोमबत्ती बनाये जा रहे है। आप सभी से नम्र निवेदन है कि विशेष बच्चों के द्वारा निर्मित दिये एवं मोमबत्ती से अपनी दिवाली को और भी विशेष एवं सार्थक बनाएं।आप बच्चों द्वारा निर्मित सामग्रियों को जीवन ज्योति विद्यालय से प्राप्त कर सकते है।शनिवार एवं रविवार को धनबाद क्लब में जीवन ज्योति के स्टॉल से भी आप इन्हें ले सकते है। आइए इस बार कुछ विशेष दीवाली मनाएं।

1,344 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *