जे०वी०एम छोड़ आजसू का दामन पकड़ा सोहराब अंसारी। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
राँची:सिंदरी विधानसभा मैं बड़ता कारवाँ आजसू पार्टी का ओर मंटू महतो जी का शामिल हुवे शामिल हुए सोहराब अंसारी
गोविन्दपुर के ० सोहराब अंसारी ने थामा आजसू पार्टी का दामन । झारखण्ड सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सह आजसू पार्टी सुप्रीमो माननीय सुदेश कुमार महतो की उपस्थिति में राँची स्थित उनके आवास में टुण्डी के लोकप्रिय विधायक श्री राजकिशोर महतो एवं आजसू पार्टी जिलाध्यक्ष श्री मंटू महतो के नेतृत्व में अपने सर्मथको के साथ शामिल हुए। मौके पर आजसू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष गुडडु अंसारी , जिला प्रतिनिधि हलधर महतो , संजय तुरी ,मुखिया गब्बर अंसारी समेत गोविन्दपुर प्रखण्ड के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नेशनल टुडे लाइव से सरताज की रिपोर्ट। छायाकार संतोष कुमार यादव।
1,610 total views, 2 views today