जो भी करें देश के लिए करें। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: जिले के अलग अलग स्कूलों में जाकर बच्चों का कॅरियर कोउंसेल्लिंग करने का मुहीम शुरू की गयी हैं।अधिकांश बच्चे अपनी कॅरियर को लेकर परेशान रहते हैं।और यदि छात्र कामयाब भी हो जायें तो अधिकांश की सोच, उनकी पढ़ाई का उदेश्य सिर्फ अपनी नौकरी और परिवार तक ही सीमित रहती हैं !जिस समाज में पल रहें जिस राज्य में बड़े हो रहें जिस देश में कई दशक से हमारे पूर्वज रहते आ रहें ये हमलोग भुल जा रहें हैं।10 CGPA हम परीक्षा में लेकर पास तो हो जा रहें हैं पर समाज में ,अपनी देश की जिम्मेवारी में 0% अंक लाकर फैल हो जा रहें हैं !क्या ये शोभा हमें देता हैं किसी पेपर में 100% अंक आयें और किसी में 0% ऐसी पढ़ाई की कोई लाभ नहीँ।इसलिय जो भी करें देश हित में करें !बॉर्डर पर देश के नौजवान देश के लिये कार्य कर रहें हम बॉर्डर के अन्दर करें दोनों की महत्व उतनी ही हैं ! लकड़ियों के लिये मलाला जैसे उदाहरण दिये गयें ,जो समाज के कुरुतीयों को दुर करने के लिये,देश की खातिर लडी !और उदेश्य हमेशा अच्छी होनी चाहिये प्रतिभा उदेश्य की मोहताज होती हैं।उदेश्य अच्छा हो तो डॉक्टर कलाम बन जाते हैं उदेश्य गलत हो तो ओसामा बीन लादेन बन जाते हैं।इन्हीं सब उदेश्य के साथ टीम समाधान इस मुहीम को अन्य विद्यालयों तक लेकर जायेंगी।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव।
632 total views, 4 views today