जोगता डेको कंपनी का वोल्वो टीपर 400 फिट नीचे गहराई में गिरा क्लिक करें और जाने।
जोगता आउटसोर्सिंग डेको कंपनी खदान में एक वॉल्वो टिपर 400 फिट गहरे खाई में गिर गई । इतने बड़े हादसे में ड्राइवर की जान भी जा सकती थी। लेकिन ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से कूद कर जान बचाई ।सुरक्षा के साथ में काफी खिलवाड़ किया जा रहा है ।इस पर जिला प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। स्थानीय नेता और बीसीसीएल के अधिकारी दोनों मौन रहते हैं। क्योंकि डीजीएमएस इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है।
वहीं पर बहुत बड़ा हदसा होता है । वहीं कंपनी की सरासर लापरवाही सामने दिख रही है । वक्त रहते कंपनी अगर नहीं सचेत होती है तो आगे चल कर बड़ा हादसा हो सकता है।
रिपोर्ट पप्पू अहमद
नेशनल टुडे लाइव
Con: 7909029958
715 total views, 2 views today