जोरदार बारिश से कब्रिस्तान की दीवार गिरी,डीसीएस के छात्रा की हुई मौत।
भूली । मंगलवार को धनबाद वासेपुर स्थित सिटी स्कुल के समीप शमशेर नगर में कब्रिस्तान की दीवार गिर जाने से एक बच्ची की मौत हो गयी.
बताया जाता है की छात्रा हूमेरा जुनैद बारिश के दौरान अपने घर के बाहर ही खड़ीं थी. इसी दौरान एकाएक घर के पास से सटे कब्रिस्तान की दीवार गिर गयी और ये घटना घटी.
घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गयी. पिता मो. सिबली खान सहित घरवाले और स्थानीय लोग दौड़े और काफी मसक्कत से दीवार के मलबे को हटाया गया और बच्ची को निकाला गया लेकिन तबतक काफी देर हो चुकी थी बच्ची ने दम तोड़ दिया था. बता दे की हूमेरा धनबाद सिटी स्कुल में ही पांचवी क्लास की छात्रा थी.
1,395 total views, 1 views today