झारखंड क्रिकेट टीम हुई रवाना। क्लिक करें और जाने।

धनबाद: झारखंड टेनिस बॉल क्रिकेट टीम राजस्थान के लिए रवाना।झारखंड की 11सदस्य टीम 28 वी सीनियर नेशनल टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुई। धनबाद स्टेशन से आज सुबह जोधपुर ट्रैन से रवाना हुई। झारखंड की टीम इस प्रकार:कुंदन सिंह, MD रिजवान, अविनाश कुमार, आसिफ अंसारी, मुकेश कुमार कोशरी, इमरान अंसारी, समीर रजा, चंद किशोर यादव, अदनान खान, MD सदफ आलम, शहबाज आलम। कोच विनोद कुमार सिंह, ये जानकारी झारखंड क्रिकेट के चेयरमैन सैयद आमिर हाशमी ने दी।
आमिर हाशमी ने खिलाड़ियों को स्टेशन से रवाना किया। ये टूर्नामेंट में 22 से 25 तक चलेगा।
मौके पर आमिर खान, सुनील सिन्हा, सैयद शाहजादा, राहुल कुमार, महराब आलम, जाकिर आलम, दीपक कुमार और खेल प्रेमी मौजूद थे।

धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।

1,068 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *