झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता नही रहें हमारे बीच क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद—झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता, अलग राज्य के आंदोलन में अहम भूमिका अदा करने वाले आदरणीय धनेश्वर सिंह जी हमारे बीच नहीं रहे ज्ञात हो कई माह से श्री सिंह जी तबीयत खराब चल रही थी इन्हें राजगंज स्थित निजी क्लिनिक पीएमसीएच धनबाद तथा रिम्स रांची में भी चिकित्सा चलता रहा कल रात्रि भोजन के उपरांत हल की तबीयत खराब हुई थी जिन्हें आज तत्काल 11:00 बजे पीएमसीएच में दाखिला कराए गई तदुपरांत लगभग 1:00 बजे इनकी निधन हो गई श्री सिंह अपने संपूर्ण जीवन काल में स्वर्गीय बिनोद बाबू एवं आदरणीय गुरु जी के मार्गदर्शन पर कई आंदोलन को इन्होंने अपने हाथों में इन्होंने मुकाम तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई तथा कई मुकदमों से इन्हें गुजरना पड़ा महीनों महीनों तक घर परिवार छोड़ समाज के लिए आगे बढ़कर कार्य करते रहें।
हमारी ओर से दो टूक भेंट
स्वर्गीय जनेश्वर बाबू अमर रहे
आपकी कमी झारखंड मुक्ति मोर्चा परिवार के साथ साथ चंद्रवंशी समाज के अलावे समाज के सभी वर्गों को सदा खिलते रहेगी निकट भविष्य में इनकी कमी का एहसास भर पाना संभव हो पाना नहीं दिखता स्वर्गीय जनेश्वर बाबू अमर रहे ।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
477 total views, 1 views today