झारखंड राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए पूर्वी सिंहभूम पुरुष व महिला हैंडबॉल टीम बोकारो पहुँची।

बोकारो पहुंची पूर्वी सिंहभूम हैंडबॉल टीम
 
20 से 22 मई तक बोकारो में खेले जानेवाले नौवीं झारखंड राज्य हैंडबॉल चैंपियनशिप के लिए पूर्वी सिंहभूम पुरुष व महिला हैंडबॉल टीम बोकारो पहुंच गई है। दोनों टीमें इस प्रकार है :
पुरुष टीम : मो. शाहिद (कप्तान), अब्दुल कादिर (उपकप्तान), शाहरुख खान, अरमान खान, आशीष, राजा, महेश (गोलकीपर), वारिस (गोलकीपर), तरुण पांडेय, मो. इमरान, अतीफ अकरम, आरिफ और सौरभ। कोच : फिरोज खान, मैनेजर : सरफराज।
महिला टीम : निशा कुमारी सीनियर (कप्तान), गुड्डी कुमारी, निशा कुमारी जूनियर, पूजा कुमारी (गोलकीपर), शबनम परवीन, जूली कुमारी, अमिता डुंगडुंग, पूजा कुमारी, कविता महानंद, निशा उरांव, काजल कुमारी व आरती कुमारी। कोच : खुर्शीद खान, मैनेजर : तारिक।

879 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *