झारखण्ड की शान जावेद पठान अब आप के TV स्क्रीन पर सोमवार से शुक्रवार 7 :45 में क्लिक करें जाने पुरीं खबर
NTL NEWS
मुम्बई:धनबाद के रहने वाला जावेद पठान पिछले कई सालों से बॉलीवुड में अपने काबिलियत का लोहा मनवा रहा है सबसे मजे की बात यह है कि उसके शरीर का कद काफी आकर्षक होने की वजह से उसे धार्मिक सीरियलों में ज्यादा ही रोल मिलता है आज 7:45 में उसकी एक नई सीरियल विघ्नहर्ता गणेश का फ्रेश एपिसोड शुरू होने जा रहा है जो कि सोनी टीवी पर दिखाया जाएगा इस सीरियल में वीरबाहु का किरदार जावेद पठान निभा रहे हैं जो कि शिव पुत्र हैं और कार्तिकेय के सेनापति बने हैं वीरबाहु का जन्म कार्तिकेय की सेवा करने के लिए ही हुआ है ऐसा उसका मानना है वीरबाहु के आड़ भाई हैं और सभी जोधा है वीरबाहु सबसे बड़ा भाई है और कार्तिकेय का सबसे बड़ा सेवक और सेनापति है शूटिंग 10 दिन पहले से शुरू हो चुकी है और शूटिंग का लोकेशन अभी बदल चुका है कि महाराष्ट्र में ग्रीन जोन में शूटिंग करने का दिया है । इसके प्रोड्यूसर अभिमन्यु सिंह है इसके 1 महीना पहले जावेद पठान का अमेरिका में शूट हुआ म्यूजिक वीडियो आसमान भी रिलीज हो चुका है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,378 total views, 1 views today