झारखण्ड के बोकारो जिले में फीर हुआ तबरेज वाला वारदात एक कि गई जान दूसरे का हालात नाजुक क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
बोकारो: झारखण्ड के बोकारो जिले में मुबारक अंसारी को पिट पिट कर मार डाला जी हा में आप को बता दु की बोकारो थर्मल में मंगलवार की रात बैटरी चोरी के आरोप में भीड़ ने मुबारक अंसारी उम्र (45) साल को पिट पिट कर मार डाला जबकि एक अन्य आरोपी अख्तर अंसारी उम्र 26 वर्ष गंभीर रूप से घायल है, में आप को बता दु की दोनों बोकारो जिले के रहने वाले थे।
झारखण्ड में विधानसभा चुनाव से पहले भीड़तंत्र ने फीर ली जान है। झारखण्ड में पिछले कुछ सालो में देखा जा रहा है भीड़तंत्र में कई लोगों की जान चली गई है।
तबरेज अंसारी का मामला अभी शांत हुआ ही नही फीर वही वारदात हो गया, आखिर क्यों बार बार झारखण्ड में ऐसा हो रहा है,
चोर बोलकर मुसलमानों की हत्या कर दी जा रही है कब रुकेगा ये वारदात अब देखना होगा इस मामले बोकारो पुलिस क्या एक्शन लेती है।
अख्तर अंसारी के आवेदन पर बोकारो पुलिस ने एक ही परिवार के 5 लोगों और 7 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर ली।
वही इस पूरे मामले से बोकारो जिले में सनसनी फैल गई है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,453 total views, 3 views today