झारखण्ड के ये जिले में सड़क हादसे में आये दिन हो रही मौत क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

CRIME NEWS UPDATE

धनबाद: झारखण्ड का एक जिला धनबाद जहा आये दिन सड़क हादसे में जाती है मौते जी हा में आप को बता दु की धनबाद के भूली थाना के अंतर्गत भूली जोड़ियां पुल के पास सड़क दुर्घटना में एक 50 वर्षीय तपेश्वर सिंह की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही आपको बताते चलें कि भूली ए ब्लॉक के मारवाड़ी ब्लॉक स्थित रहने वाले तपेश्वर सिंह बुधवार की शाम सब्जी लेने के लिए घर से निकले थे इतने में ए और बी ब्लॉक को जोड़ने वाली पुल के पास एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिसमें ए ब्लॉक निवासी तपेश्वर सिंह 50 वर्षीय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने टाइगर मोबाइल जवान की मदद से अशर्फी अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया वही मौके पर भूली पुलिस सदल बल उपस्थिति थे वही बताया जा रहा है की मृतक तपेश्वर सिंह भूली ए ब्लॉक मारवाड़ी ब्लॉक के मुसहरी महतो के यहां रहते थे और जलान फैक्ट्री में कार्यरत थे फैक्ट्री के बंद हो जाने के कारण वह घर में ही बैठे रहते थे सूचना पाकर घर वाले भी अस्पताल पहुचे बहराल खबर लिखे जाने तक भूली पुलिस मृतक का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुट गई है।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

748 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *