झारखण्ड ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हराया मोनू कुमार ने की अंतिम ओवर में किया कमाल क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav
स्पोर्ट्स की खबरें
NTL NEWS: झारखण्ड ने दिल्ली को रोमांचक मुकाबले में 3 रन से हरा कर प्रतियोगिता का पहला मैच जीता। में आप को बता दु की झारखण्ड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाया था। झारखण्ड की बल्लेबाजी में विराट सिंह ने नाबाद 70 रन की पारी खेली। अपने 70 रन की पारी में विराट सिंह ने 8 चौका और 1 छक्का लगाया महज 49 गेंदों पर। आनंद सिंह ने 37 रन बनाए, ईशान जग्गी ने 24 रन की पारी का योगदान दिया। दिल्ली की और से गेंदबाजी करते हुए सुभोत भाटी ने 2 विकेट लिया। 159 रन का लक्ष्य मिला दिल्ली को। जवाबी पारी खेलने उतरी दिल्ली की टीम एक समय 19 ओवर में 4 विकेट पर 151 रन बना ली थी उस समय लग रहा था दिल्ली आसानी से मैच जीत लेगी लेकिन ऐसा हो ना सका झारखण्ड के गेंदबाज मोनू कुमार ने अंतिम ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने टीम को मैच जीता दिया। झारखण्ड की और से S नदीम ने 2 विकेट लिए। झारखण्ड की ये पहली जीत हुई।
नेशनल टुडे लाइव No 1 न्यूज पोर्टल।
578 total views, 1 views today