टाइगर जवान की हरकत से शर्मसार हुआ धनबाद पुलिस जानने के लिए क्लिक करें।

माननीय प्रधानमंत्री का या स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा धनबाद में पूरी तरह से फैल होता नजर आ रहा है । अभी दो दिन पहले ही दो पुलिस वालों को रेप केस में जेल भेजा गया या मामला अभी ठंडा पड़ा ही नहीं कि एक और टाइगर फोर्स के जवान ने धनबाद की एकमात्र महिला टोटो चालक के साथ छेड़खानी की है गौरतलब है कि एकमात्र महिला टोटो चालक की सराहना स्थानीय विधायक राज सिन्हा भी कर चुके हैं और उन्हें सम्मानित भी किया गया है। टाइगर फोर्स के जवान के द्वारा कई दिनों से इस महिला के साथ छेड़खानी की जा रही थी जिस से तंग आकर उसने dsp के सामने अपनी बातें रखी dsp ने कहा कि आप लिखित शिकायत करें जिस पर उचित कार्रवाई की जाएगी ।वह उस टाइगर को नहीं पहचान सकी लेकिन उसका दावा है कि उस इलाके के टाइगर जवान को लाकर खड़ा किया जाए तो पहचान सकती है। इतनी ज्यादा भावुक हो गई थी उसने कहा कि अगर हमें इंसाफ नहीं मिलेगा तो मैं तो घर में बैठ जाऊं या फिर आत्महत्या कर लूंगी बहते हुए आंसू के साथ उसने कहा कि मैं चाहती थी धनबाद की महिलाओं के लिए एक प्रेरणा बने।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

2,817 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *