टेनिस क्रिकेट में बहुत बड़ा नाम NPL 2022 में ये बल्लेबाज क्रिकेट में वापसी करेगा क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद: पुर्व NPL प्लेयर शाद आलम उर्फ (पिन्टू) धनबाद में टेनिस क्रिकेट मे एक बड़ा नाम अपने खेल के जरिय हजारों युवाओ के बिच एक अलग पहचान बनाई है, धनबाद में बहुत सारे लीग टूर्नामेंट में अपने बल्लेबाजी के दम पर अपनी टीम को विजेता बनाया है,2018 में WPl अपनी तुफानी पारी से अपने टीम को विजेता बनाया था,फिलहाल अभी क्रिकेट से दुरी बनाली है लेकिन उन्के फैन्स अपने STAR बल्लेबाज को एक बार भी क्रिकेट के मैदान में देखना चाहते फिलहाल अभी पिन्टू ने खेल में वापसी को लेकर कोई बात नही कही अब देखना होगा पिन्टू क्रिकेट में कब वापसी करते है फिलहाल अगले साल होने वाले NPl क्रिकेट में वापसी हो सकती है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,067 total views, 1 views today