टॉयलेट एक प्रेमकथा का पहला शो मुखिया और जल सहिया ने देखा।
धनबाद।खुले में शौच से मुक्ति (ओडीएफ) को बढ़ावा देने के लिए प्रशासन ने जिले में खास पहल की है। इसके तहत सभी मुखिया और जल सहिया को प्रेरित करने के लिए उन्हें शुक्रवार को पहले ही शो में टॉयलेट एक प्रेम कथा फिल्म दिखाई गई।
धनबाद को ओडीएफ बनाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। एक लाख से अधिक शौचालय बनाए गए हैं। अभियान को आगे बढ़ाने के लिए मुखिया और जल सहिया को फिल्म दिखाई गई। बहुत से मुखिया-सहिया पहली बार मल्टीप्लैक्स में फिल्म देखने पहुंचे। इस मौके पर उपायुक्त भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि खुले में शौच से आजादी सप्ताह के तहत जागरूकता लाने के लिए फिल्म दिखाई जा रही है। यह ग्रामीण इलाकों में स्वच्छता के महत्व जैसे गंभीर मुद्दे पर बनी फिल्म है। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक को अभियान से जोड़ा जाना है। हर दिन अलग-अलग कार्यक्रम होने है।
ये कार्यक्रम होने है
-लोक कला समूह और नुक्कड़ नाटक दल के माध्यम से जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ओडीएफ होने वाले पंचायतों में इसका आयोजना होना है। साथ ही संध्या चौपाल लगाई जाएगी।
-महिलाओं, किशोरी, बालिकाओं, आंगनबाड़ी के बालिकाओं के लिए आंगनबाड़ी स्तर पर खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।
-विद्यालय स्तर पर खेल प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। स्वच्छता के थीम पर आधारित खेल कूद व सांस्कृतिक होना है।
-ओडीएफ हो चुके गांवों में जिले के महिला मुखिया को भ्रमण कराया जाएगा। उन्हें अपने गांव को ओडीएफ करने का आग्रह किया जाएगा।
-सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। गांव को ओडीएफ बनाने के लिए बेहतर काम करने वाले मुखिया व जल सहिया को सम्मानित किया जाएगा।
600 total views, 4 views today