डीआरएम चौक के पास दिनदहाड़े एक लाख की लूट क्लिक करें और जानें।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
धनबाद : धनबाद के डीआरएम चौक के समीप एक व्यवसायी से दिनदहाड़े 1 लाख रूपये बाइक सवार अपराधी छिन कर भाग गए, व्यवसायी ने जब विरोध जताया तो अपराधियों ने उसे देशी कट्टे की बट से मारकर घायल कर दिया। भुक्तभोगी अजय कुमार सहाय ने इस घटना की सुचना धनबाद पुलिस को दी .जय कुमार सहाय ने घटना की सुचना धनबाद पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गयी
कंस्ट्रक्शन कर्मी पर आरोप
अजय कुमार ने व्यवसायी ने पूरी घटना बताते हुए इस घटना में एक युवक की पहचान की है जिसका नाम उन्होंने मुकेश बताया है जो निर्मलानंद कंस्ट्रक्शन में काम करता है।
पूरी घटना पर उन्होंने कहा वह डीआरएम ऑफिस के समीप एसबीआई बैंक से एक लाख रूपये निकालकर जैसे ही कुछ दूर आया दो अपराधी काले पल्सर बाइक से मेरे पास आये और मुझपर हमला कर दिया, उसमे एक ने कट्टा के बट से मेरे कान के पास वार किया और पैसे लेकर भाग गया। इन दोनों में एक मुकेश को मैंने पहचान लिया लेकिन दुसरा सहयोगी जो बाइक चला रहा था वो हेलमेट पहने था जिससे वह उसे नहीं पहचान सका।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
862 total views, 1 views today