डीसी रेलमार्ग को चालू कराने की माँग को लेकर पूर्व मंत्री ने निकाली पदयात्रा
डीसी लाइन बन्दी के खिलाफ पदयात्रा पर निकले जलेश्वर महतो।
लोयाबाद।धनबाद डीसी लाइन को चालू कराने की मांग को लेकर पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो बुधवार को पदयात्रा पर निकले.
जलेश्वर महतो के हज़ारों समर्थक बाँसजोड़ा शिव मंदिर में जमा हुए और वहाँ से पदयात्रा कर कतरास के लिए रवाना हुई.
पदयात्रा में जिलाध्यक्ष प्रकाश नोनिया, सचिव असलम अंसारी, राज कुमार महतो , शंकर केसरी, कयूम आलम, मुकेश विश्कर्मा, डब्लू पासवान, गणेश गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, संजय गुप्ता, रमेश हाड़ी, राकेश चौहान, मिथिलेश चौहान, रवि, राहुल, दीपक, सहित हजारो की संख्या में लोग शामिल थे।
713 total views, 1 views today