डीसी लाइन चालू होने के खुशि मैं आंदोलनकारी पार्षद ने चढ़ाई चादर क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. Con:7909029958. Santosh yadav
धनबाद:डीसी रेल चालू होने की खुशी पर रेल आंदोलनकारी पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने मासूम शाह बाबा के मजार पर चादरपोशी की।
डीसी लाईन चालू होने का मनोकामना पुरी होने पर रेल दो या जेल दो महाधरना परिवार की ओर से आज 28/02/2019 (गुरुवार) को दोपहर 2 बजे श्यामडीह स्थित मासूम बाबा के मज़ार पर चादरपोशी किया गया और युगों युगों तक डीसी लाइन पर यात्री ट्रेनो का परिचालन हो इसके लिये मन्नत मांगी गई।
मौके पर राजेन्द्र प्रसाद राजा डॉ राम कुमार शर्मा प्रभात केड़िया अमित जैसवाल किशन पंडित ललित सिंह नागेन्द्र शर्मा संदीप सिंह उत्तम बाउरी मंगल रवानी चुन्नु खान संतोष गोप जमशेद अंसारी शमसाद अंसारी मोहमद अख्तर बिजय गुप्ता सोनू कुमार ललिता देवी रीता देवी सरिता देवी कंचन देवी सुलेखा देवी शामिल थे।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।
568 total views, 1 views today