डेब्यू फिल्म तुज पे जा निशार से हिंदी मूवी में कदम रख रही है राज लता सिंह। क्लिक करें और जाने उनके बारे में।
रिपोर्ट:सरताज
जमशेदपुर: मॉडलिंग से अभिनेत्री बनी राज लता सिंह। मॉडलिंग में अपने करियर की सुरवात करने वाली ये अभिनेत्री बहुत जल्द अपने पहले मूवी में नजर आयेगी। तुज पे जा निशार में दर्शकों को जान कर खुशी मिलेगी ये फिल्म झारखंड के धनबाद में शूट हो रही है। बतौर इस फिल्म एक गाने में राज लता सिंह नजर आयेगी। जो इस फिल्म का मुख्य हिस्सा है। इस फिल्म में कोयला नगरी के हीरो निशार खान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे है। अपने पहले फिल्म को लेकर काफी खुश नजर आ रही ये अभिनेत्री , नेशनल टुडे लाइव के रिपोर्टर को दुरभाष के जरिए उन्होंने ने बताया ये मेरे सपने जैसा है की में मूवी कर रही हूँ। मै कभी नही सोची थी मुझे इतने कम समय मे हिंदी मूवी में काम करने का मौका मिलेगा। में थैंक्स निशार खान का करती हूँ जिन्होंने मुझे अपने फिल्म का हिस्सा समझा। में बचपन से एक्ट्रेस बनने का सोचती थी। आज मेरा सपना पूरा हो गया। मेरे पेरेंट्स ने भी मेरा पूरा साथ दिया तब जाकर आज में यहाँ पहुँची आज जो कुछ भी हूँ मै अपने पेरेंट्स के वजह से। मिस इंडिया रनर अप जेबा दी ने भी मेरा पूरा सपोर्ट किया। में खुशनशीब हूँ मै जमशेदपुर की हूँ। जहाँ मुझे इतना पियार मिला। में आप के चैनल के जरिए से पूरा जमशेदपुर को थैंक्स बोलती हूँ। आप लोग इसी तरह प्यार करें हमको में और मेहनत करके अपने शहर का नाम रौशन करूँगी।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
संपर्क करे: 7255805585
2,717 total views, 1 views today