डॉक्टर डे के मौके पर ब्लड कमी होने के कारण डोनर बने डॉक्टर गण, क्लिक करे और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
रिपोर्ट: नदीम
UP:डॉक्टर्स डे के उपलक्ष्य में, फेलिक्स अस्पताल, नॉएडा, द्वारा आज दोपहर १२ बजे से शाम ५ बजे तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
हमारे देश में रक्तदान की अत्यधिक कमी की वजह से बहुत लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है एवं कई बार जान भी नहीं बचती है। हर दूसरे सेकंड किसी न किसी को खून की ज़रूरत पड़ती है ।
सभी नॉएडा वासियो से निवेदन है की ज़्यादा से ज़्यादा मात्रा में आ कर रक्तदान करे और
ज़रूरत मंद लोगो को जीवनदान देने में अपना योगदान दे । आपके एक बार रक्त दान करने से आप ३ लोगो को जीवन दान दे सकते है ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
744 total views, 1 views today