तबरेज की पत्नी को चाहिए पूरा इंशाफ कातिलों को सजा दिलवाने के लिए AIMIM के हुब्बान मालिक आये सामने क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS UPDATE
धनबाद:AIMIM की टीम तबरेज के फैमिली साथ जी हा में आप को बता दु की बीते कुछ दिन पहले झारखण्ड के सराईकेला में मॉब लिंचिंग में एक मुस्लिम युवक की हत्या कर दी गई थी। उसका इतना ही कसूर था वो मुस्लिम था। इस मामले से BJP सरकार की वो बात विफल नजर आ रही है सब का साथ सबका विकास इतना बड़ा हादसा हुआ लेकिन अभी तक इस मामले BJP सरकार ले तरफ से कोई भी नही आया गतबरेज के घर उनके फैमिली से मिलने इससे साफ पता चल रहा है सिर्फ जुमले बाजी वाली सरकार है BJP।
वही इस मामले में AIMIM झारखण्ड की टीम के तबरेज के परिवार के साथ है। जहाँ तक होगा AIMIM की टीम साथ ही देगा। एक छोटी सी पार्टी इस मामले आवाज उठा रही है। NTL NEWS को दुरभाष के जरिए हुब्बान मालिक ने बताया कातिलों को सजा दिलाने के लिए पूरा खर्चा उठाएगें
ये भी पढ़े—————–
झारखंड मॉब लिंचिंग: दो महीने पहले हुई थी मृतक की शादी, पत्नी बोली- मुझे इंसाफ चाहिए
मृतक के चाचा मशरूम आलम का कहना है कि उन्हें कानून और संविधान पर पूरा भरोसा है. परिवार को न्याय दिलाने की दिशा में प्रशासन और सरकार को हर संभव कोशिश करनी चाहिए
झारखंड मॉब लिंचिंग: दो महीने पहले हुई थी मृतक की शादी, पत्नी बोली- मुझे इंसाफ चाहिए
सराईकेला मॉब लिंचिंग मामले में मृतक शम्स तबरेज की दो महीने पहले ही शादी हुई थी. 27 अप्रैल को उसका निकाह हुआ था. परिवारवालों के मुताबिक निकाह के लिए ही तबरेज पुणे से गांव आया था. निकाह के बाद ईद पर्व मनाने के लिए वह गांव में रुक गया था.
बचपन में ही उठ गया था माता-पिता का साया
तबरेज के सिर से माता-पिता का साया बचपन में ही उठ गया था. आठ साल की उम्र में मां दुनिया छोड़कर चली गई. बारह साल होते-होते पिता चल बसे. तबरेज और उसकी इकलौती बहन का पालन-पोषण चाचा के घर हुआ. दो साल पहले बहन की शादी हुई. बहन की शादी के बाद तबरेज पुणे काम करने चला गया. वहां वह वेल्डिंग का काम करता था.पत्नी बोलीं- हार हाल में चाहिए इंसाफ
घटना के बाद पत्नी शाइस्ता परवीन का रो-रो कर बुरा हाल है. किसी तरह खुद को संभालते हुए।
नेशनल टुडे लाइव सच है के साथ सच की बात।
5,666 total views, 1 views today