तिरंगा रैली में धनबाद विधायक ने कहा अपना खाकर दूसरे का गुणगान होश में आये।
होश में आ जाये अपने देश का खाकर दुसरे देश का गुणगान करने वाले – राज सिन्हा।
धनबाद के बैंक मोड़ से रणधीर वर्मा चौक तक आज भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गयी.
धनबाद विधायक राज सिन्हा के हजारों बीजेपी कार्यकर्त्ता यात्रा में शामिल हुए.
तिरंगा यात्रा में शामिल धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि भारत के खिलाफ जो भी विदेशी शक्तियां है पाकिस्तान हो या चीन हो या फिर भारत में रहने वाली फिरकी परस्त ताकतें जो भारत में संवैधानिक पदों पर रहते है और जब वह पद छोड़ने की बारी आती है तो वह कहते हैं कि भारत के अंदर मुसलमान असुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि ऐसी ताकते होश में आ जाए जो खाते हमारे देश का है और गुणगान किसी और का करते हैं.
732 total views, 2 views today