तीन दिनों तक धनबाद मैं चलेगा अभियान क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. Con:7909029958 .Santosh yadav

धनबाद: रविवार 10 मार्च से तीन दिनों तक धनबाद जिले में पल्स पोलियो अभियान चलेगा। अभियान के दौरान पांच साल तक के 4.26 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। पहले दिन यानी 10 मार्च रविवार को पोलियो बूथ पर बच्चों को खुराई पिलाई जाएगी। सोमवार और मंगलवार को पल्स पोलियो कर्मी घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाएंगे। अभियान के लिए कुल 1902 पल्स पोलियो बूथ बनाए जाएंगे। शहरी क्षेत्र में 772 और ग्रामीण क्षेत्र में 1130 बूथ बनना है। 77 ट्रांजिट और 36 मोबाइल बूथ भी बनेगा। जिला स्वास्थ्य समिति ने स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर आज जगरुकता अभियान चलाया जिसमे सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों ANM ने शिरकत किया ।अभियान को सिविल सर्जन डॉ प्रदीप बास्के और सदर सीएचसी प्रभारी डॉ यू एल विश्वकर्मा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।मौके पर दोनो चिकित्सकों ने कहा कि यू तो भारत पिछले 8 वर्षों से पोलियो मुक्त राष्ट के रूप में जाना जाता है लेकिन कोई नया केस न आ जाये इसके लिए समय समय पर इस तरह का अभियान जारी रखा जाता है।

नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल।

790 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *