तीन सौ जवानों ने दिया एग्जाम।
धनबाद। झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक सीमित प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन आज रांची में संपन्न हुआ। होगा। धनबाद जिला बल से लगभग 300 जवान परीक्षा में शामिल हुए। स्नातक स्तरिय परीक्षा में पास करने वाले कांस्टेबल सीधे दारोगा बनेंगे। हाल ही में दारोगा बहाली की प्रतियोगिता संपन्न हुई। पुलिस विभाग के लिए यह अलग से बहाली निकाली गई है। जिसमें साफ-सुथरे सर्विस बुक वाले आरक्षियों को भाग लेने को मौका दिया गया है। कुल 1544 पदों के लिए बहाली निकाली गई है। इसमें अनारक्षित 772, एससी के 154, एसटी के 401,अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 124 और पिछड़ा वर्ग के 93 पदों के लिए जवानों ने परीक्षा दी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
672 total views, 2 views today