तेजस्वी यादव कल शाम से ही रांची रिम्स में अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में है क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
NTL/राँची:- कल शाम यानी (06 अप्रेल 2019) से बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री तेजस्वी यादव राँची अस्पताल में ईलाजरत अपने पिता श्री लालू प्रसाद यादव से मिलने की प्रतीक्षा में हैं। लेकिन जेल मैन्युल के तहत कल शाम 10 मिनट लेट से पहुचने के कारण प्रसाशन उन्हें मिलने नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि हम ससमय पहुँच जाते लेकिन मौसम खराब होने और शहर में ट्रैफिक जाम होने की वजह से थोड़ीं देर हो गई। इसलिये मुझे थोड़ीं देर हो गई। वहीं श्री यादव ने वर्तमान झारखण्ड सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि तानाशाही BJP सरकार के नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है।लालू जी के साथ साज़िश की जा रही है।जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में ईलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापामारी हो रही है।
दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और X-Ray कराने को कहा था। लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।यह अन्याय है। सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है। सरकार की तनाशाही रवैया को जनता देख रही है और जनता अपने वोट से इसका जवाब देगी।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
790 total views, 2 views today