दर्जनों पुलिस कर्मी हुए घायल क्लिक करें और जाने।
कोडरमा : जयनगर में विश्वकर्मा पूजा के विसर्जन जुलूस के दौरान दो गुटों के बीच हुई झड़प और पथराव की घटनाओं में एसडीपीओ के बॉडीगार्ड और एक एसआइ समेत आधा दर्जन पुलिसवाले घायल हो गये.
गंभीर रूप से घायल एसडीपीओ के बॉडीगार्ड को रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया है. चार पुलिस वालों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जाता है कि मंगलवार की रात करीब नौ बजे भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान कुछ लोग पटाखे छोड़ रहे थे. पटाखे की चिंगारी कुछ लोगों पर पड़ी, तो वे उत्तेजित हो गये. इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गयी. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरों की बारिश कर दी.
स्थानीय पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन पूरी तरह नाकाम रही. देर रात तक विवाद जारी रहा. वरीय पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर हालात को नियंत्रित किया. डीसी और एसपी रात के दो बजे तक घटनास्थल पर मौजूद रहे. उनके साथ एसडीओ और एसडीपीओ भी वहां मौजूद थे.
तनाव के मद्देनजर जयनगर में देर रात को ही अगले आदेश तक धारा 144 लागू कर दी गयी. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के वरीय पदाधिकारी एवं जवान अब भी जयनगर में कैंप कर रहे हैं.
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
473 total views, 2 views today