दलितों के साथ गरीब सवर्णों का विकास चाहते हैं:- मांझी क्लिक करें और जाने।
===================================
NTL/पटना:- आज (7 अक्टूबर 2018)
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमरेंद्र कुमार त्रिपाठी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सही मायने में दलितों के साथ गरीब सवर्णों का विकास चाहते हैं मांझी |
अमरेंद्र त्रिपाठी ने सवर्ण नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह अन्य समाज के साथ गरीब सवर्णों की भलाई नहीं चाहते | वह बताएं कि सरकार के द्वारा गरीब सवर्णों के लिए विशेष रूप से क्या-क्या सुविधाएं दी जा रही है | यदि नहीं तो उन्हें सवर्ण नेता कहलाने और सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं |
श्री त्रिपाठी ने कहा कि हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने अपने मुख्यमंत्री काल में खुद दलित समाज के होते हुए भी बिना भेदभाव के बहुत सारी योजनाएं गरीब सवर्णों के लिए बनाई थी | आज अगर मांझी साहब की सरकार होती तो निश्चित तौर पर गरीबी की जिंदगी जीने वाले गरीब सवर्ण की जीवन शैली में निश्चित सुधार हुआ होता इसमें दो राय नहीं |
श्री त्रिपाठी ने कहा कि चुनाव नजदीक आने के कारण सवर्ण समाज के नेता सिर्फ चुनाव में वोट लेने के लिए सवर्ण प्रेम का दिखावा कर रहे हैं | सत्ता में बैठे हुए सवर्ण समाज के तथाकथित नेताओं से मैं पूछना चाहता हूं कि राज्य में कितने सवर्ण परिवार गरीबी रेखा से नीचे जिंदगी जीने के लिए विवश है | उनके जीवन शैली को सुधारने के लिए अभी तक कोई सर्वे तक क्यों नहीं कराई गई और ना ही आने वाले भविष्य में वर्तमान सरकार से हम उम्मीद करते हैं |
श्री त्रिपाठी ने कहा कि सवर्ण नेताओं द्वारा कृष्ण मेमोरियल हॉल और रविंद्र भवन जैसे बड़े-बड़े जगहों पर सवर्ण समाज के नाम पर बड़ी-बड़ी सभाओं से अन्य समाज के साथ गरीब सवर्णों का भला नहीं होने वाला | यदि सत्ता में बैठकर सवर्ण नेताओं के द्वारा अन्य समाज के साथ गरीब सवर्णों के विकास के लिए कुछ ठोस कदम अभी तक नहीं उठाई गई है | यह काफी चिंता का विषय है | सवर्ण समाज के गरीब लोग कैसे जी खा रहे हैं यह तो भगवान भरोसे है | इसके लिए कोई प्रयास सत्ता में बैठे सवर्ण समाज के नेताओं के द्वारा बयान बाजी के अलावा कुछ नहीं किया जा रहा है | अन्य समाज के साथ सवर्ण समाज के गरीब लोगों की हालत बद से बदतर होती जा रही है | इसका दुष्परिणाम सत्ता में बैठे हुए सवर्ण नेताओं को आने वाले चुनाव में जरूर दिखाई देगा |
संवाददाता:-जितेन्द्र कुमार
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
534 total views, 2 views today